निवर्तमान पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने लखनऊ में शहीदे आजम भगत सिंह,शहीद राजगुरू, शहीद सुखदेव जी की विशाल मूर्ति लगवाने की मांग की। लखनऊ में जनसेवा केंद्र भूतनाथ इंदिरानगर में आज बलिदान दिवस के अवसर पर भारत माता के महान सपूत शहीदे आजम भगत सिंह, शहीद राजगुरु और अमर शहीद सुखदेव जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर अपने जन संबोधन में निवर्तमान पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने लखनऊ में शहीदे आजम भगत सिंह, शहीद राजगुरू, शहीद सुखदेव जी की विशाल मूर्ति लगवाने की मांग की और कहा कि साथ ही शिलापट्ट पर शहीद महापुरुषों से जुड़ा प्रेरक प्रसंग भी लिखा जाए।
बलिदान दिवस पर श्री दिलीप श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि एक प्रश्न सदैव मन को कचोटता रहता है कि भगत सिंह जी की फांसी की सजा माफ की जा सकती थी, पर उस समय कोई आंदोलन अहिंसावादियों ने नही किया। समाजसेवी सरदार सोबरन सिंह जी ने शहीद भगत सिंह जी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग भी बताएं। एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक सिंह एडवोकेट, पंडित अभय मिश्रा, अभिषेक जैन, ध्रुव सिंह, अनूप त्रिपाठी, लवलेश एडवोकेट, प्रांजल राजपूत आदि ने भी अपने विचार रखे।