मैथिलीशरण गुप्त वार्ड से पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने हाल ही में वार्ड के अंतर्गत शास्त्री मार्केट बी ब्लॉक इंदिरानगर में साइड पटरी इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर इंटरलॉकिंग रास्ते का निर्माण होने से लोगों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी। वहीं जलजमाव से होने वाली परेशानियों पर भी लगाम लगेगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों की यह बहुत पुरानी मांगें थीं, जो जल्द पूरी होने वाली हैं।
पार्षद जी ने कहा कि लगातार प्रयासों के द्वारा वार्ड के विभिन्न हिस्सों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में वार्ड का स्वरूप बदला हुआ व अधिक विकसित दिखाई देगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनों का सम्मान पार्षद दिलीप श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। लोगों ने इस मौके पर अन्य समस्याएं भी पार्षद के साथ साझा की। इस अवसर पर पार्षद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।