"हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे"
मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के सी ब्लॉक इंदिरानगर में स्थित महाराणा प्रताप पार्क में आयोजित हो रही श्रीमद भागवत कथा के दौरान रविवार को भगवान रास बिहारी की फूलों से होली खेली गई। फूलों की होली खेलने के दौरान उपस्थित सभी भक्तजन और क्षेत्रीय निवासी आनंद में झूम उठे। इस अवसर पर कथा व्यास जी ने अपने श्रीमुख से भक्तिभाव से परिपूर्ण होली के बृज भजनों का गायन कर सभी को आनंद से सरोबार कर दिया।
इस मौके पर स्थानीय पार्षद श्री दिलीप श्रीवास्तव ने सभी क्षेत्रीय निवासियों के साथ कथा के मधुर रस का पान किया और सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को चाहिए कि हम धर्म के मार्ग पर चलें। कर्म करें, लेकिन फल की इच्छा नहीं करें क्योंकि जन हमारे कर्म सही होंगे तो प्रभु श्री कृष्ण हमें उनका उचित फल भी अवश्य ही देंगे।