गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर इस बार लखनऊ में धूमधाम से बप्पा का पूजन किया जा रहा है, विगत दो वर्षों से कोरोना के चलते स्थगित हो रहे कार्यक्रमों के कारण इस बार गणपति उत्सव की भरपूर रौनक राजधानी लखनऊ में देखी जा रही है। लखनऊ के झूलेलाल वाटिका स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त धाम में भी इस बार महाराष्ट्र के सिद्धिविनायक जी की भांति भक्तों को गणपति जी के दर्शन करने का मौका मिल रहा है, जो अपने आप में बेहद विशेष है। इसकी जानकारी पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने इंदिरानगर बी ब्लॉक में हो रहे गणेश उत्सव के पंडाल में भक्तों को दी।
लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड से पार्षद दिलीप श्रीवास्तव हाल ही में बी ब्लॉक इंदिरानगर में आयोजित हो रहे गणेश उत्सव के पंडाल में पूजन करने पहुंचे, जहां उन्होंने गणपति बप्पा से आशीर्वाद लेकर सर्वमंगल की कामना की। इस आयोजन में उन्होंने अपने संबोधन में बप्पा की महिमा का गुणगान करते हुए गणेश चतुर्थी के ब्रिटिशकलीम इतिहास पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे गणपति बप्पा के आशीष के बिना हर कार्य अधूरा है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह गणेश जी का ही आशीष है कि इस बार गणेश चतुर्थी के अवसर पर राजधानी लखनऊ में भी महाराष्ट्र जैसा ही भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है।