विघ्नहर्ता श्री गणेश जी महाराज की प्रतिमा विसर्जन से साथ आज भादों शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू हुआ श्री गणपति जन्मोत्सव आज अनंत चतुर्दशी को संपन्न हुआ। पार्षद दिलीप श्रीवास्तव सहित अनेकों भक्तगणों ने आज भगवान चित्रगुप्त मंदिर में स्थापित गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को विधि विधान के साथ झूलेलाल स्थित विसर्जन घाट पर विसर्जित किया और अगले बरस बप्पा को जल्दी आने को कहकर श्रद्धापूर्ण विदाई दी।
बताते चलें विसर्जन से पूर्व अपने आराध्य गणपति जी महाराज को नैवेद्य का भोग लगाकर मंत्रोच्चारण के साथ आरती की गई और फिर बप्पा को विसर्जन के लिए ले जाया गया। बाद में सभी ने बप्पा से हाथ जोड़कर अगले बरस फिर आने की प्रार्थना की और भगवान गणेश की मनोहारी प्रतिमा को गोद में उठाया। ‘गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयघोष से आज झूलेलाल पार्क गूंजता दिखा। इसके उपरांत पूर्व वैदिक परंपराओं के साथ बप्पा को भावभीनी विदाई दी गई।