उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के साथ साथ राजधानी लखनऊ में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते गुरुवार को लखनऊ में डेंगू के 45 नए मरीज मिले हैं और यह आंकड़ा फिलहाल बढ़ ही रहा है। डेंगू संक्रमण के बढ़ने से नगर निगम लखनऊ भी मुस्तैदी से अपने प्रयासों में जुटा है। निगम के विभिन्न वार्डों में फॉगिंग अभियान और खुले नालों-नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव भी लगातार जारी है। वहीं बहुत से वार्डों में स्थानीय पार्षद स्वयं संज्ञान लेते हुए अपने वार्ड को डेंगू मुक्त करने के प्रयासों में लगे हुए हैं।
इसी क्रम में लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के अंतर्गत पार्षद दिलीप श्रीवास्तव निगम के साथ साथ स्वयं भी संज्ञान लेते हुए लगातार फॉगिंग अभियान और एंटी लार्वा का छिड़काव लगातार करवा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में वार्ड के विभिन्न हिस्सों में एंटी लार्वा छिड़काव के माध्यम से विभिन्न मोहल्लों के खुले पड़े नालों-नालियों में दवा का स्प्रे कराया बल्कि फॉगिंग अभियान के द्वारा भी वह लगातार वार्ड वासियों को डेंगू से बचाने के प्रयासों में लगे हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी डेंगू के बचाव के उपायों को साझा किया। उन्होंने कहा कि घर में किसी भी स्थान पर पानी न जमा होने दिया जाए और कूलर, फ्रिज इत्यादि में भी पानी जमा नहीं होने दें।