आज से पवित्र चतुर्मास का आगाज हो चुका है, जिसके तहत अब से चार माह तक विभिन्न धार्मिक कार्यकर्मों का आयोजन राजधानी लखनऊ में किया जाएगा। इसी के अंतर्गत आज इंदिरा नगर दिगंबर जैन सेवा संस्थान के तत्वावधान में 41वें पावन चतुर्मास 2022 का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजन के अंतर्गत आज श्री दिगंबर जैन मंदिर बी ब्लॉक इंदिरा नगर लखनऊ में भाजपा पार्षद दिलीप श्रीवास्तव को अंग वस्त्र और मोतीहार पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। उन्होंने इस सम्मान के लिए मंदिर समिति के सदस्यों एवं सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार जताया यवन सभी के मंगल की कामना की।
बताते चलें कि इंदिरा नगर स्थित जैन मंदिर में 18 जुलाई से 41वां चतुर्मास महोत्सव भव्य रूप से मनाया जा रहा है। दिगंबर संत आचार्य श्री 108 दयासागर जी महाराज के सान्निध्य में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। आज सुबह कलश पूजन के साथ इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत दयासागर जी महाराज ने कहा कि पावन चतुर्मास के दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-हवन और प्रवचनों का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाएगा। इसके साथ ही वैश्विक शांति व सर्व कल्याण की मनोकामना की जाएगी।