चित्रांश समाज के स्वयंसेवी सेवा अभियान प्रति वर्ष आयोजित होने वाले "संगत-पंगत 2022" समागम का भव्य आयोजन देहरादून के द इंडियन पब्लिक स्कूल में किया गया, जिसमें लखनऊ से भाजपा नेता पार्षद दिलीप श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में चित्रांश समाज के बंधुओं की मौजूदगी दर्ज की गई। समागम की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त के पूजन की महत्ता, उनका इतिहास और चित्रगुप्त भगवान के मंदिरों का रोचक इतिहास साझा करने से हुई। वहीं कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी उपस्थित बंधुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
"साझेपन की उड़ान" की कड़ी में आयोजित वार्षिक "संगत-पंगत समागम 2022" प्रति वर्ष की भांति इस बार भी द इंडियन पब्लिक स्कूल में सफलतापूर्वक संचालित किया गया। वहीं कार्यक्रम में अपनी बहुमूल्य उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उपस्थित हुए समस्त स्नेही जनों का सहृदय आभार संस्था के संस्थापक भाजपा के संस्थापक सदस्य, वरिष्ठ संपादक, स्तंभकार और पूर्व सांसद माननीय श्री आर के सिन्हा जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से दिलीप श्रीवास्तव जी सहित सभी उपस्थित मान्य अतिथियों ने संगत पंगत के जनक और कायस्थ शिरोमणि श्री आर के सिन्हा जी को जन्मदिवस की कोटि कोटि शुभकामनाएं अर्पित की।