लखनऊ के इंदिरानगर ए ब्लॉक स्थित ओम शिवशक्ति पीठ शनि मंदिर में आज एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में तृतीय बड़ा मंगल धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विशेष हवन पूजन के साथ साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम का भी विशाल आयोजन हुआ। मंदिर परिसर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद दिलीप श्रीवास्तव सहित एसोसिएशन के अन्य सभी सदस्यों का भी विशेष योगदान रहा।
मंदिर परिसर में प्रात: नौ बजे से सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसके बाद दोपहर 12 बजे के बाद से मंदिर में प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ साथ ही निकटतम अस्पताल में भी नन्हे सेवादारों ने सभी मरीजों एवं उनके परिजनों के बीच जाकर भंडारे के प्रसाद का वितरण किया और सभी से आशीष प्राप्त किया।