जनसमस्याओं को उठाना और उनका समाधान कराना हमेशा मेरा प्रमुख लक्ष्य रहा है। #लखनऊ इंदिरानगर के #मैथिलीशरण_गुप्त_वार्ड में मेरी यह कर्मभूमि है। चाहे मैं पद पर रहूं या न रहूं, काम करते रहना मेरा संकल्प है।
हाल ही में बी ब्लॉक पानी की टंकी, पराग बूथ के सामने दो स्थानों पर पानी लिकेज की शिकायत मिली। इस पर जलकल विभाग को सूचित किया गया और अब लिकेज को सही करने का कार्य किया जा रहा है। यह प्रयास जनता की सुविधा और समस्याओं के त्वरित समाधान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।