लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड, सी ब्लॉक, चर्च इंदिरानगर के सामने गली में जलकल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। बिना तकनीकी ज्ञान, बिना योजना और ड्राइंग के जोन 7 के जलकल विभाग ने सीवर लाइन डाल दी, जबकि पहले से ही उसी स्थान पर गहरी सीवर लाइन चल रही थी।
इस कारण एक ही स्थान पर दो सीवर लाइनें बन गई हैं, जिससे मुख्य मार्ग पर अव्यवस्था और धन की बर्बादी हुई है। कई दिनों से यह स्थिति बनी हुई है, जो न केवल जनता के लिए समस्या पैदा कर रही है बल्कि प्रशासनिक दृष्टि से भी गंभीर चिंता का विषय है।