ज्येष्ठ माह के पाँचवे बड़े मंगल के अवसर पर श्री बालाजी शक्तिपीठ, भूतनाथ, इंदिरानगर, लखनऊ में भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि एवं अधिवक्ता समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री शंकर लाल एडवोकेट, पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री सुधाकर त्रिपाठी, लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री जी.एन. शुक्ला ‘चच्चू’, पूर्व मंत्री श्री कुलदीप नारायण मिश्रा, पूर्व मंत्री श्री जीतू यादव एडवोकेट, उपाध्यक्ष श्री अजय यादव, सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री अरविंद कुशवाहा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रमोद पाल, उपाध्यक्ष श्री सौरभ श्रीवास्तव, लखनऊ बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री सौरभ शुक्ला, एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला मिश्रा, संरक्षक श्री विवेक सिंह, श्री शलभ दीक्षित, महामंत्री श्री अमित द्विवेदी, उपाध्यक्ष श्री ध्रुव प्रताप सिंह, ब्रजेश दीक्षित, संयुक्त मंत्री श्री अनिल यादव, कोषाध्यक्ष श्री लवलेश गुप्ता, तथा लखनऊ बार एसोसिएशन के वरिष्ठ नेता श्री मनीष श्रीवास्तव और श्री कुश अस्थाना सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
इस गौरवमयी उपस्थिति ने न केवल आयोजन की भव्यता को बढ़ाया बल्कि सामाजिक एकता, भक्ति और सेवा की भावना को और सशक्त किया।