न्याय जगत आज राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत होकर एक नई दिशा में अग्रसर है। वकीलों के बीच एकता, देशभक्ति और न्याय के प्रति समर्पण की यह अद्भुत मिसाल है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव में वकीलों का अपार उत्साह और एकजुटता यह दर्शाती है कि अब समय आ गया है जब न्यायपालिका में सच्ची निष्ठा और राष्ट्रसेवा की भावना को प्राथमिकता दी जाए।
असंख्य वकीलों ने अपने अनुभव, समर्पण और विचारों से यह निश्चय किया है कि #सदस्य_बार_कौंसिल_ऑफ_उत्तर_प्रदेश के चुनाव में #दिलीप_कुमार_श्रीवास्तव एडवोकेट को प्रथम वरीयता का मत देकर उन्हें विजयी बनाया जाएगा।
यह सिर्फ़ एक चुनाव नहीं, बल्कि न्याय और राष्ट्रहित की एक सामूहिक अभिव्यक्ति है।
हर वकील की आवाज़ एक ही नारा बुलंद कर रही है —
“वकीलों ने ठाना है, दिलीप कुमार श्रीवास्तव को जिताना है!