अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि वे अपने अधिकारों, सम्मान और कल्याण के लिए संगठित हैं। इसी क्रम में अधिवक्ता समाज ने दिलीप कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और उन्हें एक योग्य, कर्मठ तथा संघर्षशील प्रतिनिधि बताया। अधिवक्ताओं का मानना है कि उनका अनुभव और समर्पण संगठन को नई दिशा देगा।
इस अवसर पर विभिन्न जनपदों के सम्मानित अधिवक्ता बंधुओं से भेंट कर प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की गई। वरिष्ठ अधिवक्ताओं से मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ, जिससे अभियान को और अधिक मजबूती मिली। अधिवक्ताओं के बीच सकारात्मक संवाद और उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिला।
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनके विचारों और आदर्शों को स्मरण करते हुए उन्हें सादर नमन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार—एकता, सेवा और कर्तव्य—आज के अधिवक्ता समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। इसी भावना के साथ अधिवक्ताओं ने संगठित होकर समर्थन देने का संकल्प दोहराया।