सुलतानपुर जनपद में आगमन के दौरान अधिवक्ता साथियों ने हार्दिक स्वागत किया। आशीर्वाद स्वरूप माला पहनाई और वरिष्ठ अधिवक्ताओं का आशीष, साथ ही साथियों का अपार स्नेह प्राप्त हुआ। यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत स्नेह का प्रतीक है, बल्कि अधिवक्ता समाज की एकजुटता और संगठन की भावना का भी परिचायक है।
इस अवसर पर अधिवक्ता साथियों के साथ संवाद करते हुए यह स्पष्ट किया गया कि अधिवक्ता हितों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
हमारा दृढ़ संकल्प है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को शीघ्र लागू करवाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे, ताकि अधिवक्ताओं की गरिमा, सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
अधिवक्ता समुदाय समाज के न्यायिक ढांचे का मजबूत स्तंभ है, और उनकी सुरक्षा एवं सम्मान पूरे न्याय-तंत्र के सशक्तिकरण का आधार है। इस दिशा में हम सबका सामूहिक प्रयास ही सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।