श्रावण मास के अंतिम सोमवार, दिनांक 4 अगस्त को सायं 4 बजे बी ब्लॉक इंदिरानगर लखनऊ स्थित #प्राचीन_भुइयनदेवी_मंदिर (बी1096 ए, शेखर अस्पताल के बगल में) में भोलेनाथ के भक्तों द्वारा भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।
इस धार्मिक आयोजन में भक्तों ने हवन, पूजा और मंत्रोच्चारण के माध्यम से भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद की कामना की। भलेनाथ की कृपा सभी पर सदैव बनी रहे और समाज में शांति, समृद्धि एवं सौहार्द्र का संचार हो।