Dilip Srivastava
  • होम
  • जानें
    • दिलीप श्रीवास्तव - जीवनी एवं उद्देश्य
    • दिलीप श्रीवास्तव - आत्म परिचय
  • नवीनतम जानकारी
  • मीडिया कवरेज
  • सेवा परमो धर्म:
    • मिशन हर घर अन्न
    • द्वार द्वार कोरोना पर वार
    • नमो किचन
    • कोरोना योद्धा सम्मान
  • जुडें
  • जन सुनवाई

दिलीप श्रीवास्तव-अब्दुल कलाम जी की जयंती पर शत् शत् नमन

मिसाइलमैन के नाम से ख्याति प्राप्त पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न एपीजे अब्दुल कलाम की आज जयंती है. उनका जन्म 15 अक्टू्बर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्व्रम में हुआ था और उनका बचपन बहुत से संघर्षों के साथ बीता किंतु इन सबके बावजूद भी कलाम साहब ने हिम्मत नहीं हारते हुए अपने जीवन को एक मिसाल के रूप में हम सभी के सामने रखा. कलाम साहब का पूरा जीवन देश सेवा और मानवता को समर्पित रहा, शिक्षा के प्रति समर्पित डॉ कलाम बेहद गरीबी में जन्में थे और रेलवे स्टेशन पर अखबार बेच कर उन्होंने शिक्षा प्राप्त की. यही वजह है कि एपीजे अब्दुल कलाम का यह विचार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है- सपने वो नहीं हैं जो आप नींद में देखते हैं, सपने वो हैं जो आपको नींद ही नहीं आने दें. 

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने तिरुचिरापल्ली के सेंट जोसेफ कॉलेज से शिक्षा पूरी की और वर्ष 2002 में भारत के राष्ट्रपति का सम्मानित पद उन्हें मिला. अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के बाद उन्होंने शिक्षा, लेखन इत्यादि में अपना समय व्यतीत किया. भारत रत्न के साथ साथ रामानुजन पुरस्कार, पदम् विभूषण, डॉक्टर ऑफ साइंस आदि जैसे बहुत से सम्मान मिले थे, विद्यार्थियों और बच्चों से डॉ कलाम को बेहद लगाव था. 27 जुलाई, 2015 में आईआईएम शिलॉंग में विद्यार्थियों को लेक्चर देने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ. आज भले ही डॉ कलाम भौतिक रूप से हमारे आस पास नहीं हैं किंतु उनके विचार आज भी सभी के लिए प्रेरणा बनकर सामने खड़े हैं. उनके ऐसे ही कुछ विचार इस प्रकार हैं...

1. जीवन में फेल होते हैं तो कभी हार न मानें क्योंकि फेल (FAIL) मतलब फर्स्ट अटैम्प्ट इन लर्निंग होता है.

2. इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.

3. महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं.

4. शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपका पेशा.

5. भगवान ने हमारे मष्तिष्क और व्यक्तित्व में असीमित शक्तियां और क्षमताएं दी हैं. ईश्वर की प्रार्थना हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है.

6. अगर किसी देश को भ्रष्टाचार – मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो, मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं: माता, पिता और गुरु.

7. काले रंग को भावनात्मक रूप से बुरा माना जाता है लेकिन हर ब्लैक बोर्ड विधार्थियों की जिंदगी को ब्राइट बनाता है.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

दिलीप श्रीवास्तव-अब्दुल कलाम जी की   जयंती पर शत् शत् नमन

दिलीप श्रीवास्तव-अब्दुल कलाम जी की जयंती पर शत् शत् नमन

मिसाइलमैन के नाम से ख्याति प्राप्त पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न एपीजे अब्दुल कलाम की आज जयंती है. उनका जन्म 15 अक्टू्बर 1931 को तमिलनाडु के राम...

दिलीप श्रीवास्तव - न्याय जगत राष्ट्रवाद की भावना से दीप्त है

दिलीप श्रीवास्तव - न्याय जगत राष्ट्रवाद की भावना से दीप्त है

न्याय जगत आज राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत होकर एक नई दिशा में अग्रसर है। वकीलों के बीच एकता, देशभक्ति और न्याय के प्रति समर्पण की यह अद्भु...

दिलीप श्रीवास्तव - अधिवक्ता समाज जागरूक है — सच्चाई सबके सामने है

दिलीप श्रीवास्तव - अधिवक्ता समाज जागरूक है — सच्चाई सबके सामने है

ना भूले हापुड़, ना भूले वाराणसी — अधिवक्ता समाज हर घटना, हर भूमिका और हर चेहरे को भलीभांति जानता है। इस्तीफे का नाटक, स्वांग रचा गया इस्तीफा...

दिलीप श्रीवास्तव - अधिवक्ताओं का संकल्प — दिलीप कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट की विजय निश्चित

दिलीप श्रीवास्तव - अधिवक्ताओं का संकल्प — दिलीप कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट की विजय निश्चित

अधिवक्ताओं ने ठान लिया है कि इस बार बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में सच्चाई, निष्ठा और समर्पण की जीत होगी। जनसेवा की भावना, अधिवक्ता ...

दिलीप श्रीवास्तव - मां दुर्गा की भव्य चौकी में आस्था और श्रद्धा का संगम

दिलीप श्रीवास्तव - मां दुर्गा की भव्य चौकी में आस्था और श्रद्धा का संगम

जय माता दी! महानवमी के पावन अवसर पर आज श्री बालाजी शक्तिपीठ, भूतनाथ, इंदिरानगर, लखनऊ में आयोजित भव्य माता की चौकी में श्रद्धा और भक्ति का अद...

दिलीप श्रीवास्तव - अधिवक्ताओं का संकल्प – दिलीप श्रीवास्तव की विजय सुनिश्चित

दिलीप श्रीवास्तव - अधिवक्ताओं का संकल्प – दिलीप श्रीवास्तव की विजय सुनिश्चित

आगामी बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश चुनाव में अधिवक्ताओं ने दृढ़ संकल्प लिया है – “दिलीप श्रीवास्तव को जिताना है।” अधिवक्ताओं का यह अपार समर्थन...

दिलीप श्रीवास्तव - जेठ माह के शनिवार भव्य भंडारे में प्रभु बजरंगबली के आशीर्वाद की प्राप्ति

दिलीप श्रीवास्तव - जेठ माह के शनिवार भव्य भंडारे में प्रभु बजरंगबली के आशीर्वाद की प्राप्ति

आज जेठ माह के शनिवार के पावन अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री शोभित श्रीवास्तव जी ने बी ब्लॉक, इंदिरानगर, लखनऊ में आयोजित भव्य भंडारे में हिस्सा ...

दिलीप श्रीवास्तव - अधिवक्ताओं का संकल्प – दिलीप श्रीवास्तव की जीत तय

दिलीप श्रीवास्तव - अधिवक्ताओं का संकल्प – दिलीप श्रीवास्तव की जीत तय

आगामी बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश चुनाव में अधिवक्ताओं ने स्पष्ट संदेश दिया है – “दिलीप श्रीवास्तव को जिताना है।” यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि...

दिलीप श्रीवास्तव - भव्य उत्सव में मनाया गया भाजपा वरिष्ठ नेता मा. आर.के. सिन्हा जी का जन्मदिन

दिलीप श्रीवास्तव - भव्य उत्सव में मनाया गया भाजपा वरिष्ठ नेता मा. आर.के. सिन्हा जी का जन्मदिन

भगवान श्री चित्रगुप्त धाम, झूलेलाल वाटिका, लखनऊ में भाजपा के वरिष्ठ नेता मा. आर.के. सिन्हा जी का जन्मदिन हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया ग...

दिलीप श्रीवास्तव - छत्रपति शिवाजी गणेश उत्सव मंडल में श्री दिलीप श्रीवास्तव जी का सम्मान

दिलीप श्रीवास्तव - छत्रपति शिवाजी गणेश उत्सव मंडल में श्री दिलीप श्रीवास्तव जी का सम्मान

लखनऊ के इंदिरानगर बी ब्लॉक में छत्रपति शिवाजी गणेश उत्सव मंडल द्वारा प्रति वर्ष की भांति आयोजित 11 दिवसीय गणपति पूजा में श्रद्धा और उत्साह क...

दिलीप श्रीवास्तव - श्री बालाजी शक्ति पीठ, भूतनाथ इंदिरानगर में गणपति उत्सव और भव्य भंडारा

दिलीप श्रीवास्तव - श्री बालाजी शक्ति पीठ, भूतनाथ इंदिरानगर में गणपति उत्सव और भव्य भंडारा

श्री बालाजी शक्ति पीठ, भूतनाथ इंदिरानगर, लखनऊ में गणपति पंडाल में उत्सव का माहौल पूरे जोश और श्रद्धा के साथ रहा। विसर्जन से पूर्व आज भव्य भं...

दिलीप श्रीवास्तव - लखनऊ नगर निगम की कारस्तानियों पर उठे सवाल, पुलिस का पत्र और खराब स्ट्रीट लाइटें

दिलीप श्रीवास्तव - लखनऊ नगर निगम की कारस्तानियों पर उठे सवाल, पुलिस का पत्र और खराब स्ट्रीट लाइटें

लखनऊ नगर निगम की कार्यप्रणाली और शहर की हालत को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस द्वारा जारी पत्र में चेतावनी दी गई है कि खराब स्ट्रीट लाइटें कान...

दिलीप श्रीवास्तव - देशभक्ति का संकल्प – भारत माता की जय

दिलीप श्रीवास्तव - देशभक्ति का संकल्प – भारत माता की जय

यह गीत हमें याद दिलाता है कि अन्न, वस्त्र और सुरक्षा जैसी हर सुविधा हमारे प्यारे देश भारत से प्राप्त होती है। देश की रक्षा हमारी जिम्मेदारी ...

अधिक जानें...

दिलीप श्रीवास्तव के अभियानों का हिस्सा बने, आज ही सब्सक्राइब करें

भाजपा के बैनर तले उत्तर प्रदेश में जनता के लिए लगातार कार्य कर रहे दिलीप श्रीवास्तव अपने अभियानों को लगातार अपडेट करते रहते हैं. इनके कार्यों से जुड़ने के लिए और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया फॉर्म भरें। 

© Dilip Srivastava & Navpravartak Initiative Terms  Privacy