भारतीय जनता पार्टी की "स्वच्छता ही सेवा" की विचारधारा को मूर्त स्वरूप देते हुए राजधानी लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के बसतौली गाँव के अंतर्गत स्थानीय पार्षद एडवोकेट दिलीप श्रीवास्तव ने वार्ड में वृहद स्तर पर छोटे-बड़े नालों की सफाई निगम कर्मचारियों की सहायता से करवाई, इसके साथ ही सड़कों को भी साफ कराया गया और जगह जगह पड़े कूड़े को भी निस्तारित किया गया। वार्ड में मौसमी बीमारियों से सुरक्षा के लिए एंटी-लार्वा का छिड़काव भी पार्षद ने निगम कर्मियों की सहायता से करवाया और साथ ही खुली पड़ी नालियों में चूने का छिड़काव भी कराया गया।
विशेष स्वच्छता अभियान के इस मौके पर पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि जनता कि सेवा उनका प्रमुख दायित्व है और आजकल जिस प्रकार देश भर में महामारी का दौर चल रहा है, ऐसे में बहुत जरूरी है कि वातावरण को साफ-स्वच्छ रखा जाए ताकि सभी संक्रमणकारी बीमारियों को भी दूर रखा जा सके। इसके लिए अपने आस पास के परिवेश को साफ सुथरा रखना जरूरी है। पार्षद ने जानकारी दी कि आगे भी इसी प्रकार वार्ड के विभिन्न हिस्सों में सफाई अभियान जारी रखा जाएगा।