बस्ती जनपद में श्री अमित श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा सम्मानित अधिवक्ता समाज से आत्मीय भेंट एवं संवाद किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता बंधुओं से मुलाकात कर उनके विचार, अनुभव एवं सुझावों को गंभीरता से सुना गया। यह संवाद आपसी सहयोग, विश्वास एवं पारस्परिक सम्मान को और अधिक सुदृढ़ करने वाला रहा।
संवाद के दौरान श्री अमित श्रीवास्तव एडवोकेट ने न्याय, विधि व्यवस्था एवं समाजहित से जुड़े विषयों पर अपने विचार साझा किए। अधिवक्ता समाज की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने निरंतर संवाद और सहभागिता की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, विधि व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता बंधुओं द्वारा व्यक्त किए गए समर्थन, स्नेह एवं सकारात्मक प्रतिक्रियाओं ने इस संवाद को और अधिक सार्थक बनाया। भविष्य में भी अधिवक्ता समाज के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखने तथा जनहित एवं न्याय के क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया गया।