आज जनपद बहराइच में सम्मानित अधिवक्ता बंधुओं से आत्मीय भेंट कर उनसे संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान उनके विचारों, सुझावों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा अधिवक्ता समाज की भूमिका पर सार्थक चर्चा की गई। यह संवाद आपसी विश्वास एवं सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने वाला रहा।
भेंट के दौरान अधिवक्ता बंधुओं को अपने उद्देश्य, विचारधारा एवं भावी योजनाओं से अवगत कराया गया। न्याय, पारदर्शिता एवं जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए उनसे प्रथम वरीयता का मत देकर सहयोग प्रदान करने की विनम्र अपील की गई। अधिवक्ता समाज के मार्गदर्शन को सदैव प्रेरणादायी बताया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता बंधुओं से प्राप्त स्नेह, समर्थन एवं सकारात्मक प्रतिक्रिया ने नई ऊर्जा और आत्मविश्वास प्रदान किया। भविष्य में भी अधिवक्ता समाज के साथ निरंतर संवाद बनाए रखते हुए जनहित में कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया गया तथा उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया।