अधिवक्ता समाज लंबे समय से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा करता रहा है, ताकि विधिक सेवाओं से जुड़े पेशेवरों की सुरक्षा, सम्मान और कार्यस्थलीय गरिमा को मजबूत किया जा सके। इसी क्रम में अधिवक्ता समुदाय के बीच बेहतर प्रतिनिधित्व, उनकी अपेक्षाओं की समझ और उनके हितों से जुड़े विषयों पर संवाद को सशक्त बनाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में सतत संपर्क एवं विचार-विमर्श का क्रम जारी है।
इस संदर्भ में पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भाजपा एवं पूर्व पार्षद, साथ ही लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप कुमार श्रीवास्तव (एडवोकेट) ने हाल ही में लखनऊ की मलिहाबाद तहसील तथा हरदोई जनपद की संडीला तहसील में कार्यरत सम्मानित अधिवक्ताओं से मुलाकात की।
इन मुलाकातों का उद्देश्य था—अधिवक्ता वर्ग के समक्ष आने वाली चुनौतियों को समझना, उनके अनुभव सुनना, और बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश चुनाव से जुड़े मुद्दों पर खुले संवाद के लिए मंच उपलब्ध कराना।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपने विचार साझा किए और बार काउंसिल के विभिन्न पहलुओं, सुधारों एवं अपेक्षित नीतिगत दिशा पर विस्तृत चर्चा हुई। इन संवादों ने अधिवक्ता समाज की एकजुटता, सहयोग और पेशेवर हितों की रक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और अधिक स्पष्ट किया।