अधिवक्ताओं ने ठान लिया है कि इस बार बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में सच्चाई, निष्ठा और समर्पण की जीत होगी।
जनसेवा की भावना, अधिवक्ता समाज के प्रति समर्पण और वर्षों से न्याय के लिए सतत संघर्ष करने वाले दिलीप कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट आज अधिवक्ताओं की पहली पसंद बने हैं।
हर अधिवक्ता का विश्वास, हर साथी का सहयोग और हर मत का समर्थन अब एक ही दिशा में है —
“दिलीप कुमार श्रीवास्तव को जिताना है।”
यह केवल चुनाव नहीं, बल्कि अधिवक्ता समाज के सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई है।
आइए, एकजुट होकर इस संकल्प को विजय में बदलें —
क्योंकि जब अधिवक्ता समाज एक स्वर में बोलेगा, तब न्याय और सत्य की ही जीत होगी। ⚖️