राजधानी लखनऊ, इंदिरानगर के सी 507 में हाल ही में सुई धागा चिकनकारी स्टोर का उद्घाटन किया गया। इस दौरान स्थानीय पार्षद एवं प्रमुख भाजपा नेता दिलीप श्रीवास्तव जी ने रिबन काटकर शोरूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठान का मंगल आरंभ होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही शहर के युवा एवं महिलाएं नव रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए आत्मनिर्भर भारत के सपने को सार्थक कर रहे हैं, यह बहुत अच्छी बात है।
सुई धागा चिकनकारी स्टोर के अंतर्गत लखनऊ की परंपरागत चिकनकारी को आधुनिक डिजाइन्स के साथ निर्मित किया गया है, यहां चिकन के बेहतर गुणवत्ता वाले डिज़ाइनर्स एपेरल्स उपलब्ध हैं। शोरूम के प्रोपराइटर ने जानकारी दी कि ग्राहकों की पसंद और उनकी संतुष्टि को प्राथमिकता देते हुए सभी तरह के एपेरल्स उपलब्ध कराए जाएंगे।