Dilip Srivastava
  • होम
  • अपनी जन शिकायत या सुझाव यहाँ दर्ज करवाएं.

    आपकी शिकायत किसी भी सार्वजनिक व्यवस्था की विफलता या भृष्टाचार के बारे में हो सकती है, जन सुविधाओं या प्रक्रिया में किसी सुधार के बारे में भी यहाँ सुझाव दिए जा सकते हैं.

    शिकायत या सुझाव दर्ज करें.

  • जन शिकायत पर हो रही कार्यवाही ट्रैक करें.

    जानें आपकी शिकायत या सुझाव पर क्या कार्यवाही की गयी है, आपके जन प्रतिनिधि लगातार आपके लिए कार्य करते हैं आप इसी एकल खिड़की पर इस बारे में जानकारी ले सकते हैं

    ट्रैक करें.

  • फीडबैक दें, सहभागी बनें.

    शिकायत या सुझाव देने के बाद आप अपना फीडबैक लगातार दे सकते हैं. आपके फीडबैक और कमेंट आपके जन प्रतिनिधि को कारगर तरीके से कार्य करने में मदद करेगा.

    फीडबैक दें.

अपनी आम समस्या, सुझाव या सन्देश हमें भेजें

मैं व मेरा संगठन पूरी तत्परता से एक स्वच्छ व सुखी समाज का निर्माण करने के लिए प्रयासरत हैं, इसी कड़ी में आपके सुझावों को आमंत्रित किया जा रहा है. आप नीचे दिए गए फॉर्म को भरकर अपने सुझाव व समस्याओं को हम तक पहुंचा सकते हैं.

  • जन शिकायत या सुझाव दर्ज करें.
  • ट्रैक करें, फीडबैक दें या कमेंट करें.
  • आपके लिए कार्य कर रही टीम के बारे में जानें.
  • ये कैसे कार्य करता है?

दिशा निर्देश.

ये सुविधा देश के नागरिकों को एक स्वस्थ प्रशासनिक प्रबंधन प्रणाली की और ले जाने के लिए बनायीं गयी है, जिससे एक आम नागरिक अपने जन प्रतिनिधि से संवाद स्थापित कर पाए और समाधान आधारित समाज की और बढ़ पाए.

कृपया शिकायत या सुझाव अपनी तरफ़ से ठीक तरह से जाँच परख कर, यथोचित एवं सम्पूर्ण जानकारी के साथ सबमिट करें.

इस शिकायत या सुझाव खिड़की को एक खुले मंच की तरह लें और किसी भी निजी या अशोभनीय सबमिशन से बचें.

अपनी जन शिकायत या सुझाव को ट्रैक करें.

आप अपने ट्रैकिंग कोड का इस्तेमाल कर शिकायत या सुझाव पेज तक पहुँच सकते हैं. सुझाव पेज आपको फीडबैक, रिमाइंडर या कमेंट की सुविधा देता है, जिससे एक उचित संवाद बना रहे.

कृपया अपने जन प्रतिनिधि को आपकी और समाज की मदद करने में सहयोग करें, एक समाधान उन्मुख दिशा बनाये रखें.

जन सुनवाई और आपके सुझाव

आप की आम समस्याओं का समाधान अब होगा आसान. अपनी समस्या, सुझाव या सन्देश हमें भेजें

start a research
अपनी जन शिकायत या सुझाव रजिस्टर करें

सम्बंधित टीम आपकी शिकायत समीक्षा के बाद स्वीकार करेगी, या अधिक जानकारी के लिए आपसे संपर्क करेगी.

start a research
ट्रैक करें, फीडबैक दें, सहभागी बनें

जन शिकायत के स्वीकार होने के बाद टीम कार्य शुरू करेगी और लगातार जानकारी पोस्ट करती रहेगी. आप प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं, फीडबैक और कमेंट दे सकते हैं और आपके लिए कार्य कर रही टीम के सहभागी बन सकते हैं.

start a research
समाधान पायें

कार्य समूह पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ समाधान की ओर क़दम बढ़ाएगा, आपकी समस्या के निदान के साथ ही ये प्रक्रिया समाज में से ही कुछ भविष्य के अधिनायकों को उभरने में सहायता करेगी.

©Dilip Srivastava & Navpravartak Initiative

  • Terms
  • Privacy